Network - meaning in hindi

नेटवर्क का हिंदी अर्थ / network meaning in hindi

network meaning in hindi

एक नेटवर्क कई सरे devices से कनेक्ट होता है। नेटवर्क दो या उससे ज्यादा कंप्यूटर को जोड़ता है। सबसे छोटा नेटवर्क दो कंप्यूटर का हो सकता है। ये विभिन्न तरह के कंप्यूटर को जोड़ता जैसे :- laptop,tablet,smartphone,television,gaming console और भी कई सरे। 

Advantages of Computer Network - कंप्यूटर नेटवर्क के लाभ 

  1. एक कंप्यूटर नेटवर्क को हम अलग-अलग कामो के लिए इस्तेमाल करते है जैसे डाटा share करने के लिए, info या resources को share करने के लिए इस्तेमाल करते है। ये किसी भी form में हो सकता है image/pictures, video, audio,music,movies और हम किसी एक कंप्यूटर की मदद से दूसरे कंप्यूटर को access कर सकते है उसी नेटवर्क पर।
  2. नेटवर्क्ड computers की मदद से हम हार्डवेयर जैसी चीजों को भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जैसे :- scanners, printers आदि।
  3. एक नेटवर्क को हम important डाटा को hackers से बचाने के लिए दूसरे नेटवर्क पर भेज सकते है।
  4. हम इसकी मदद से इंटरनेट को share कर सकते है, जैसे :- data cable और hotspot आदि।

कई तरह के नेटवर्क मौजूद है लेकिन ये आमतौर पे तीन हिस्सों में बटा हुआ है :- LANs,WANs और MANs. 


1. LAN (Local Area Network)


एक local area network एक छोटी से area में होता है, जैसे घर,दफ्तर,स्कूल और कॉलेज आदि। ये एक सीमित area में होता है 


Meaning of Network in hindi
Credit for image :- www.javatpoint.com 


FEATURES OF LAN (Local Area Network) - लोकल एरिया नेटवर्क की विशेषताएं

  1. 'LANs की मदद से हम file share, हार्डवेयर और सॉफ्टवेर के साधन जैसे printers, scanners, files, hard disks आदि।
  2. data communication में ये बहुत अच्छा।
  3. lan connection wired या wireless होता है।

2. WAN (Wide Area Network)

एक wide area नेटवर्क किसी भी एक छोटे से area में सीमित नहीं होता है, बल्की ये multiple locations के लिए होता है। wide area नेटवर्क बहुत सरे local area नेटवर्क से बना होता है जो की पूरे इंटरनेट पर होते है। ये पूरी दुनिया में होते है, जैसे google का अमेरिका वाला office से इंडिया के google वाले office से connected होता है। अगर WANs को access करना है तो authentication,firewalls, और भी security measures को use कर के किया जा सकता है। सबसे बड़ा WAN खुद इंटरनेट है क्युकी ये दुनिया के सरे location से जुड़ा हुआ है।


FEATURES OF WAN (Wide Area Network) - वाइड एरिया नेटवर्क की विशेषताएं

meaning of network in hindi

Credit for image :- www.javatpoint.com 
  1. एक modem की जरुरत होती है connection के लिए।
  2. ये LANs से ज्यादा तेजी से communicate कर सकता है।

3. MAN (Metropolitan Area Network)

एक metropolitan area नेटवर्क local area नेटवर्क से तोह बड़ा होता है। ये किसी particular state या city में हो सकता है। जैसे :- कोई भी company है वो अलग-अलग city में है तोह उनका नेटवर्क MAN केहलता है, सीधे सब्दो में ये किसी एक organisation के सभी local area नेटवर्क को connect करता है।

FEATURES OF MAN (Metropolitan Area Network) - Metropolitan एरिया नेटवर्क की विशेषताएं

  1. ये LANs से तोह बड़ा नेटवर्क होता है लेकिन WANs से छोटा नेटवर्क होता है।
  2. ये तेजी से नेटवर्क को connect कर सकता है क्युकी इसमें optical fiber cable का प्रयोग होता है।
RELATED WORDS :- computer, optical fiber cable, modem, software, hardware, hotspot, internet, data, router, client, hub, switch, servers.

Tags :- network meaning in hindi, meaning of network in hindi, what is the meaning of computer network in hindi, meaning of network in hindi, definition of network, network in hindi meaning.

Like and Follow our facebook page :- TechShabdkosh
Follow our Twitter page :- TechShabdkosh