Emoji एक छोटा आइकॉन होता है जिसका इस्तेमाल किसी टेक्स्ट मैसेज की जगह पर करते है। "Emoji" शब्द एक जापानी फ्रेज से आया है, "e" (絵) और "moji" (文字), दोनों जापानी शब्दों का एक साथ मतलब "emoji" है। Emoji के अंदर कई सारे आइकॉन आते है जैसे : smiley faces, people और flags इत्यादि।
ये भी पढ़े - Snapchat kya hai ?
History of Emoji
Emoji को साल 1999 में पहली बार एक जपनी कलाकार, सीगेटका कुरिता (Shigetaka Kurita) ने बनाया था। उन्होंने emoji को शुरुवाती समय में केवल जापानी यूजर के लिए बनाया था लेकिन बाद मै इसकी लोकप्रियता की वजह से ये हर device में इस्तेमाल होने लगा। दुनिया का पहला इमोजी बहुत साधारण था वो केवल 12 X 12 पिक्सेल का था। साल 1999 में कुरिता "DOCOMO" के लिए काम करते थे उन्होंने इमोजी को एक प्रोजेक्ट जिसका नाम "i-mode" बनाते हुए इसे बनाया था।
More Information of Emoji
Emoji एक बहुत छोटा आइकॉन होता है जिसका इस्तेमाल किसी टेक्स्ट मैसेज की जगह होता है, उदहारण : कोई अपने दोस्त को "I Love Tea" भेजना चाहता है तो वो इस टेक्स्ट मैसेज की जगह एक इमोजी भी ❤️ ☕️ भेज सकता है। Emoji को किसी टेक्स्ट मैसेज के साथ भेजा जा सकता है या फिर केवल emoji भी भेजा जा सकता है। Emoji में कई तरह के इमोजी आते है उदहारण : smiley faces, people, animals, objects, flags और symbols इत्यादि। किसी भी डिवाइस में इमोजी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे जरुरी ये है की जसि डिवाइस पर इमोजी चलाना है वो डिवाइस इमोजी वाला फीचर सपोर्ट करे। Emoji का इस्तेमाल सबसे ज्यादा Apple के IOS में होता है, इमोजी का उपयोग android और windows में भी लगातार होता है।
ये भी पढ़े - C++ kya hai ?
Related Searches : emoji, what is emoji?, what is emoji in hindi ?, emoji kya hai ?, emoji kaise kare ?, emoji definition, emoji definition in hindi, emoji kya hai, emoji kya hai?, What is emoji in hindi ?, What is emoji in hindi, emoji definition, emoji kya hota hai?, emoji meaning.
0 Comments