PDF meaning in hindi : PDF क्या है और इसका फुल फॉर्म !

pdf, what is pdf?, what is  pdf in hindi ?, pdf kya hai ?, pdf kaise kare ?, pdf definition, pdf definition in hindi, pdf kya hai, pdf kya hai?, What is  pdf in hindi ?, What is pdf in hindi, pdf definition, pdf kya hota hai?, pdf meaning.

Introduction
 to PDF

PDF एक File Format है जिसका फुल फॉर्म "Portable Document Format" जिसे दस्तावेज को बहुत सारे devices और platforms पर प्रस्तुत करने के लिए प्रयोग किया जाता है। PDF को साल 1992 में Adobe ने बनाया था और ये सबसे ज्यादा दस्तावेज (Documents) को शेयर करने वाला फाइल फॉर्मेट है। 

ये भी पढ़े - World Wide Web kya hai ? 

History of PDF

PDF को साल 1992 में जॉन वॉरनॉक (John Warnock) ने बनाया था उन्होंने इसे दस्तावेज को शेयर व पढ़ने के लिए बनाया था। जॉन वॉरनॉक ने PDF को Adobe में काम करने के दौरान बनाया था। जॉन वॉरनॉक एक अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक और एक बिजनेसमैन है। 

ये भी पढ़े - HTML kya hai ? 

More Information of PDF

PDF का फुल फॉर्म "Portable Document Format", ये किसी भी डिवाइस में आसानी से पोर्टेबल है।PDF फाइल में बहुत सारे तरह का डेटा मौजूद होता है, जिसमे text, vector graphics और images इत्यादि शामिल है, और इसमें एक page layout भी होता है जो हर एक डाटा का location, size और shape दिखता है। PDF की हर फाइल एक standard में बनती है जिसकी वजह से ये हर डिवाइस पर एक जैसा दिखता है, उदहारण : अगर कोई PDF फाइल विंडोज में है तो वो मैक और एंड्राइड इत्यादि डिवाइस पर एक जैसी दिखेगी। PDF फॉर्मेट metadata को भी support करता है जैसे : title, author और keywords इत्यादि। PDF फाइल को encrypt भी किया जा सकता है जिससे security बढ़ती है।     

ये भी पढ़े - Website kya hai ?

Related Searches : pdf, what is pdf?, what is  pdf in hindi ?, pdf kya hai ?, pdf kaise kare ?, pdf definition, pdf definition in hindi, pdf kya hai, pdf kya hai?, What is  pdf in hindi ?, What is pdf in hindi, pdf definition, pdf kya hota hai?, pdf meaning.

Post a Comment

0 Comments