Java एक high-level programming language है जिसे Sun Microsystems (सन मिक्रोसिस्टमस) ने बनाया था। Java को शुरुवात में केवल set-top box के प्रोग्राम बनाने के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में ये web applications और android apps बनाने के लिए प्रसिद्ध हो गया। Java एक Object-Oriented programming language है।
ये भी पढ़े - World Wide Web kya hai ?
History of Java
Java को साल 1995 में जेम्स गोसलिंग (James Gosling) ने बनाया था, जेम्स गोसलिंग Sun Microsystems में काम करते थे। Java एक class-based और object-oriented programming language है। Sun Microsystems को साल 2010 में Oracle ने ले लिया था।
ये भी पढ़े - HTML kya hai ?
More Information of Java
Java एक object-oriented प्रोग्रामिंग भाषा है जिसे software, android apps और web application इत्यादि बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Java का सिंटेक्स C++ के साथ बहुत मिलता झूलता है। ज्यादातर Java प्रोग्राम्स में classes होता है, जिसे objects को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।Java के प्रोग्राम के source code में बहुत आसानी errors आ जाते है क्युकी ये बहुत ही ज्यादा object-oriented सिमित है। Java किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) के द्वारा सीधे तौर पर नहीं चलाया जाता है। Java के प्रोग्राम को चलाने के लिए JVM (Java Virtual Machine) का प्रयोग किया जाता है, JVM (Java Virtual Machine) बहुत सारे platform पर चल सकता है।
ये भी पढ़े - Website kya hai ?
Related Searches : java, what is java?, what is java in hindi ?, java kya hai ?, java kaise kare ?, java definition, java definition in hindi, java kya hai, java kya hai?, What is java in hindi ?, What is java in hindi, java definition, java kya hota hai?, java meaning.
0 Comments