Android - meaning in hindi

Android / एंड्राइड 

android meaning in hindi



क्या आप जानते है की एंड्राइड क्या है ? क्या आपको पता है की जिस operating system को आप अपने मोबाइल में इस्तेमाल करते हो उसे किसने बनाया और ये क्या है ? क्या आपको मालूम है की android operating system को किसने बनाया और बाद में इसे किसने खरीद लिया था ? क्या आपको ये मालूम है की एंड्राइड को कौनसे साल में बनाया गया था ? क्या आपको ये मालूम है की गूगल ने एंडी रुबिन को कितने पैसे दिए थे एंड्राइड को खरीदने के लिए ?

Also Read : Wi-fi meaning in hindi

Definition of Android 

Also Read : Wireless meaning in hindi


Android एक operating system. Google ने android को 2008 में बनाया था। इस operating system को mobile और tablet के लिए बनाया गया था। linux के आधार पर andorid operating system को बनाया गया था। 


Also Read : Password meaning in hindi

More Information about Android

Android Inc. के original creators हैं Andy Rubin, जिन्हें Google ने सन 2005, में खरीद लिया और उसके बाद उन्हें ही Android Development का मुख्य बना दिया गया. Google ने Android को इसलिए ख़रीदा क्यूंकि उन्हें लगा की Android एक बहुत ही नयी और Interesting concept है, जिसकी मदद से वो powerful लेकिन free की operating system बना सकते हैं और जो की बाद में सच भी साबित हुआ. Android की मदद से Google को younger audience की अच्छी reach मिली और इसके साथ Android के बहुत ही अच्छे कर्मचारी भी Google में शामिल हुए.
google ने android बहुत बड़े दाम में ख़रीदा था। आपको जानकर हैरानी होगी की google 700 करोड़ में android को ख़रीदा था। 


Also Read : Coding meaning in hindi

Android अपने यूजर को बेस्ट GUIs सूप्पोर्ट देता है, इसीलिए ये बाकि operating system से अलग है। साथ ही साथ android अपने यूजर को कुछ पहले से बने हुए apps देता है, और android में app store भी होता है जिसकी मदद से लोग कुछ third party application को डाउनलोड करके यूज़ भी कर सकते है। अगर आप सोच रहे है की आप कोई app सकते है तोह जवाब है हा आप अपना app बना कर उसे android के app store में डाल सकते है और इसकी मदद से आप पैसे भी कमा सकते है। आप android app को java, kotlin और python अन्य programming language में लिख सकते है। अगर आप कोई android app बना रहे है तोह मेरी राय में आप उसे java programming language में बनाये क्युकी इससे आपका app सुरक्षित रहेगा और कोई हैकर इसे असानी से hack भी नहीं कर पाएगा। 

Also Read : Virus meaning in hindi

Words related to android

android, android app, hacking, java, coding, user, GUIs, kotlin, python, linux, google, search engine. 


Tags: 


what is android?, what is android in hindi ?, android kya hai ?, android kaise kare ?,android definition, android definition in hindi, android app ko kis pogramming language se banate hai?,android kya hai, android kya hai?, What is android in hindi?, What is android in hindi, android definition, android kya hota hai?, android  meaning. एंड्राइड क्या है ? गूगल ने एंडी रुबिन को कितने पैसे दिए थे एंड्राइड को खरीदने के लिए ? android operating system को किसने बनाया और बाद में इसे किसने खरीद लिया था ? एंड्राइड को किसने बनाया था ? एंड्राइड कैसे काम करता है ?, एंड्राइड की हिंदी परिभाषा , एंड्राइड app कैसे बनाये ?, एंड्राइड की परिभाषा


Post a Comment

0 Comments