Algorithm meaning in hindi - Algorithm का हिंदी अर्थ, Algorithm की पूरी जानकारी [हिंदी]

Algorithm क्या है और आसानी Algorithm कैसे लिखे ? - हिंदी में Algorithm की पूरी जानकारी 

Definition of Algorithm - अल्गोरिथम की हिंदी परिभाषा 

algorithm meaning in Hindi, what algorithm means in Hindi, algorithm Hindi definition, examples and meaning of algorithm in Hindi language.

algorithm एक instruction का set होता है जिसकी मदद से कोई task perform किया जाता है। ये छोटे से छोटा process भी हो सकता है जैसे : दो numbers को multiply करना, किसी video, image को compress करना। search engine में algorithm को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, इसकी मदद से आपको search करने पर results मिलते है। 

More about Algorithm

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग या कोडिंग की दुनिया में algorithm को function की तरह बनाया जाता है। सारे functions किसी छोटे program को चलाते है, जैसे : image editing software मे कई सारे function होते है जैसे cropping, cropping, resizing, sharpening, blurring, red-eye reduction,और color enhancement. algorithm को game, video और image को compress करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाता है।  


Also Read : Wireless meaning in hindi

How Compression Works ?

किसी भी game, video या image को compress करने के लिए उस game, video या image का code होना बहुत जरुरी है क्युकी इसी की मदद से algorithm लिखा जाता है। 

Advantages of Algorithm 

  1. Algorithm से किसी भी problem का step-wise solution निकाला जा सकता है इसी वजह से ये समझने में आसान है। 
  2. Algorithm का हर एक step logical होता है जिसकी मदद से debug करना बहुत आसान होता है। 
  3. Algorithm programming language पर depend नहीं होता है, इस वजह से Algorithm किसी को भी असानी से समझ आ जाता है। 
               : Coding meaning in hindi
               : Cybercrime meaning in hindi

Related Word:- algorithm, compression.

Tags
algorithm meaning in Hindi, what algorithm means in Hindi, algorithm Hindi definition, examples and meaning of algorithm in Hindi language.

Like and Follow our Facebook page :- TechShabdkosh
Follow our Twitter page :- TechShabdkosh

Post a Comment

0 Comments