Artificial Intelligence meaning in hindi - Artificial Intelligence (AI) क्या है और इसका महत्व । - कृत्रिम बुद्धिमत्ता या Artificial Intelligence क्या है और कैसे काम करता है?

Definition of Artificial Intelligence

Artificial Intelligence meaning in hindi - Artificial Intelligence (AI) क्या है और इसका महत्व । - कृत्रिम बुद्धिमत्ता या Artificial Intelligence क्या है और कैसे काम करता है? artificial intelligence meaning in Hindi, what artificial intelligence means in Hindi, artificial intelligence Hindi definition, examples and meaning of artificial intelligence in Hindi language.

Also Read : Wi-fi meaning in hindi

Artificial Intelligence या AI कंप्यूटर की क्षमता होती है जिसमे कंप्यूटर इंसानों की तरह काम कर पता है उनकी तरह सोच पता है। ज्यादातर software robots की तरह काम करते है। robots और Artificial Intelligence में अंतर सिर्फ इतना है की robots हमारे दिए हुए instruction पर काम करता है और Artificial Intelligence में कंप्यूटर अपने से सोच के काम करता है। उदहारण : हम अगर खाना खा रहे है और हमे पानी पीना है तोह हमें robot से बोलना पड़ेगा लेकिन Artificial Intelligence में वो खुद सोच लेगा की उसके मालिक को पानी की जरुरत है।


video games में  Artificial Intelligence का बहुत ज़्यादा प्रयोग होता है, जैसे chess के गेम में अगर आपके पास कोई दूसरा player नहीं है तोह आप कंप्यूटर के साथ ही गेम को खेल लेते हो। video games में sports games जैसे football, cricket, rugby, basketball, volleyball इनमे Artificial Intelligence का बहुत ज़्यादा प्रयोग होता। ज़्यादातर games में बहुत सरे level होते है जिनमे आपको Artificial Intelligence को हराना होता है। ये levels 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7........  कुछ भी हो सकता है। games में difficulty level भी होता है जिसमे easy, medium और hard level होता है।

               : Coding meaning in hindi
               : Cybercrime meaning in hindi

Related Word:- artificial intelligence. 


Tags
artificial intelligence meaning in Hindi, what artificial intelligence means in Hindi, artificial intelligence Hindi definition, examples and meaning of artificial intelligence in Hindi language.

Like and Follow our Facebook page :- TechShabdkosh
Follow our Twitter page :- TechShabdkosh

Post a Comment

0 Comments