Virus - meaning in hindi

Virus Definition


Virus, hacking, information, cybercrime, spyware, fake websites, cyber frauds.

कंप्यूटर virus एक प्रोग्राम होता है जो की कंप्यूटर के दूसरे important प्रोग्रम के function को ख़राब करने के काबिल होता है। हमारे कंप्यूटर virus होने के कुछ लक्षण होते है :- 

  • जब कंप्यूटर बहुत ज्यादा time लेता है applications लोड होने में। 
  • जब आपका कंप्यूटर boot होने के काबिल नहीं रहता।  
  • प्रोग्राम जब strange behavior करता है।   
  • जब हमारे कंप्यूटर पर कुछ strange graphics आते है। 
  • जब हमारा कंप्यूटर बहुत ज्यादा हैंग होता है।  
  • CPU use जब बढ़ जाता है तोह बहुत ज्यादा chance है की कंप्यूटर सिस्टम में virus है। 
virus हमारे कंप्यूटर में कैसे आते है ? :-

(1) हम जब किसी pirated वेबसाइट से कोई game, movie डाउनलोड करते है तोह उसमे अलग-अलग तरह के virus होते है, जिससे हमारा कंप्यूटर device affect होता है। 
(2) हम जब भी किसी application को install करते है तोह OK-OK करते जाते है तोह उसमे आपसे कुछ और application install करने के लिए permission माँगता है और वो virus होता है। 
(3) आपको gmail के जरिये कोई unknown address से mail आता है और मेल के साथ एक attach फाइल होती है जो की virus होता है। 

virus का major source है इंटरनेट से डाउनलोड की हुई files है, अब आपके लिए एक वेबसाइट है जो की आपकी डाउनलोड फाइल में वायरस ढूंढ़कर देता है। वेबसाइट का नाम है www.virustotal.com, ये एक बेहतरीन वेबसाइट है आप फाइल में वायरस detect कर सकते है। 

1. आप यहा पर फाइल choose करे।

Virus, hacking, information, cybercrime, spyware, fake websites, cyber frauds.
2. और बस ये आपको आपकी file में 59 से virus बता देगा। 

Virus, hacking, information, cybercrime, spyware, fake websites, cyber frauds.

Related Word:-  Virus, hacking, information, cybercrime, spyware, fake websites, cyber frauds.


Tags: what is virus, what is virus?, virus kya hai ?, cybercrime se kaise bache?, cybercrime kaise kaam karta hai?, cybercrime/hacking kya hai?, hacking kya hai?, hacking kaise kaam karta hai ?, hacking kaise kare?,how to be safe from hacking?, hacking क्या है ?, hacking क्या है ?, hacking को कैसे किया जाता है ?, hacking में डाटा कैसे चुराया जाता है  ?, what is हैकिंग?, spyware क्या है?, pharming क्या है?, internet fraud kya hai?, internet frauds se kaise bache?, cybercrime का हिंदी में अर्थ, हैकिंग का हिंदी में अर्थ, hacking का हिंदी में अर्थ, साइबरक्राइम का हिंदी में अर्थ.

ALSO READ :- 

Post a Comment

0 Comments