Software meaning in hindi - Software क्या है, इसके प्रकार और कैसे बनाते है?

क्या आप जानते है की Software क्या है ? क्या आपको मालूम है की Software को किसने बनाया था ? क्या आपको ये मालूम है की html को कौनसे साल में बनाया गया था ? Software का इस्तेमाल किस तरह हो रहा है ?  

what is software?, what is  software in hindi ?, software kya hai ?, software kaise kare ?, software definition, software definition in hindi, software kya hai, software kya hai?, What is  software in hindi ?, What is software in hindi, software definition, software kya hota hai?, software meaning.


Also Read : Wi-fi meaning in hindi

Introduction to Software - Software क्या है ?

Also Read : Wireless meaning in hindi

Software एक कंप्यूटर program होता है, software से जुड़े हुए कुछ और शब्द भी है जैसे : software programs, application, scripts और instruction sets ये सभी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है। Software का विवरण करना मुश्किल है क्युकी ये "virtual" है।    

Also Read : Password meaning in hindi

Information about Software - Software के बारे में अधिक जानकारी 

Also Read : Coding meaning in hind

Computer को साल 1833 में ब्रिटिश (British) गणितग्ये चाल्स बेबेज (Chales Babbage) ने बनाया था, उन्होंने ने ही Hardware और Software दोनों का निर्माण किया था। चाल्स बेबेज ने software को कंप्यूटर यूज़र के लिए बनाया था ताकि यूज़र कंप्यूटर को आसानी से निर्देश दे सके। दुनिया का सबसे पहला software भी चाल्स बैबेज ने बनाया था   

Software कंप्यूटर का physical हिस्सा नहीं होता है, ये virtual है। Physical वो होता है जिसे हम छू सकते है और ये virtual के संभव नहीं है, virtual को हम केवल देख सकते है हम उसे कभी छू नहीं सकते है। Software को बनाने के बहुत से काम होते है, किसी अच्छे Software को बनाने के लिए पूरी team होती है जिसमे विभिनन लोग होते है विभिन्न skill के साथ, सबसे पहले coding करनी होती है, coding विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषा में होती है जैसे : पाइथन, जावा और पर्ल इत्यादि, और फिर graphic designing, testing और launching इत्यादि मौजूद है।
      
Software के कुछ उदहारण : Google, Whatsapp, Zoom और Windows इत्यादि। 
        
Also Read : Virus meaning in hindi

Terms related to software

Software , website, webpage, zoom, whatsapp, www, coding.

KEYWORDS of software :- what is software?, what is  software in hindi ?, software kya hai ?, software kaise kare ?, software definition, software definition in hindi, software kya hai, software kya hai?, What is  software in hindi ?, What is software in hindi, software definition, software kya hota hai?, software meaning.

Post a Comment

0 Comments