HTML क्या है और कैसे काम करता है? - HTML की पूरी जानकारी ?

क्या आप जानते है की html क्या है ? क्या आपको मालूम है की html को किसने बनाया था ? क्या आपको ये मालूम है की html को कौनसे साल में बनाया गया था ? html का इस्तेमाल किस तरह हो रहा है ?  


what is html?, what is  html in hindi ?, html kya hai ?, html kaise kare ?, html definition, html definition in hindi, html kya hai, html kya hai?, What is  html in hindi ?, What is html in hindi, html definition, html kya hota hai?, html meaning.





Also Read : Wi-fi meaning in hindi

Introduction to HTML - HTML क्या है ?

Also Read : Wireless meaning in hindi

HTML का full form "Hyper Text Markup Language" या "हाइपर टेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज" होता है, html एक प्रोग्रामिंग और markup लैंग्वेज है। html का इस्तेमाल वेबसाइट (website) और वेब पेज (web page) को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। "Hypertext" या "हाइपरटेक्स्ट" का मतलब होता है की आपके html पेज में ह्यपरलिंक्स (hyperlinks) का मौजूद होना और "Markup Language" या "मार्कअप लैंग्वेज" का मतलब होता है की जिस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में टैग्स (tags) का इस्तेमाल होता है। 

Also Read : Password meaning in hindi

Information about HTML - HTML के बारे में अधिक जानकारी 

Also Read : Coding meaning in hind

HTML का अविष्कार सन 1990 में "इंटरनेट" या "Internet" के अविष्कारक यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के टीम ब्रेनेर्स ली (Tim Breners Lee) ने किया था, उन्होंने ही इंटरनेट की पहली वेबसाइट CERN को बनाया था। html के अब तक 5 संस्करण लांच हो चुके है। html का पहला संस्करण सन 1990 में आया था, इसका दूसरा संस्करण 1994 में आया था, तीसरा संस्करण 1997 में आया था, चोथा संस्करण 1997 में आया था और html का पांचवा संस्करण 2014 में आया था। HTML किसी भी वेबसाइट का एक basic structure होता है, HTML एक बहुत ही आसान लैंग्वेज है। 

HTML एक मार्कअप लैंग्वेज है इसका इस्तेमाल बेसिक webpage बनाने के लिए होता है। आप जो कोड देख रहे है वो HTML के बेसिक पेज का है :- 
<!Doctype HTML><html><head><title>TechShabdKosh</title></head><body><b>This is a example of a paragraph in HTML</b></body></html> 

HTML का प्रयोग "Static Website" या "स्तिथ वेबसाइट" बनाने के लिए इस्तेमाल होता है।HTML में कोडिंग tags की मदद से की जाती है, यह बेहद आसान होता है, इसमें कई सारे tags होते है उदहारण के लिए :- <html></html>, <b></b>, <br> और <meta></meta> इत्यादि। 

Also Read : Virus meaning in hindi

Terms related to Html

HTML , androidhackingcodingpythonsearch engine

KEYWORDS :- what is html?, what is  html in hindi ?, html kya hai ?, html kaise kare ?, html definition, html definition in hindi, html kya hai, html kya hai?, What is  html in hindi ?, What is html in hindi, html definition, html kya hota hai?, html meaning.

Post a Comment

0 Comments