C (Programming Language) meaning in hindi - C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है और इसका इतिहास !

C, what is C?, what is  C in hindi ?, C kya hai ?, C kaise kare ?, C definition, C definition in hindi, C kya hai, C kya hai?, What is  C in hindi ?, What is C in hindi, C definition, C kya hota hai?, C meaning.

Introduction to C (Programming Language) 

C एक high level कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, इस प्रोग्रामिंग भाषा को सभी प्रोग्रामिंग भासाओ का जन्मदाता कहते है, "Mother of Programming Languages" के नाम से यह प्रसिद्ध है। C प्रोग्रामिंग भाषा एक general purpose, procedural और structured programming लैंग्वेज है। C प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग सॉफ्टवेयर बनाने में होता है। 

ये भी पढ़े - Snapchat kya hai ?

History of C (Programming Language) 

C प्रोग्रम्मिंग्ज भाषा को साल 1972 में डेनिस रिची (Dennis Ritchie) ने AT&T (American Telephone & Telegraph) के बेल्ल लैबोरेट्रीज में बनाया था, डेनिस रिची का जन्म 1941 में हुआ था वे एक अमेरिकन कंप्यूटर साइंटिस्ट थे, उन्होंने कंप्यूटर के विकास के लिए कई सारे काम किये है, उन्होंने C प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, B प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और UNIX इत्यादि का अविष्कार किया था।डेनिस रिची को अपने काम के लिए कई सारे पुरस्कार भी मिले थे, हलाकि 2011 में उनकी मृतयु हो गयी।     

More Information of C (Programming Language) 

C एक high level कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे 1970 के दशक में बनाया गया था, इसे शुरुवात में केवल UNIX ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रोग्राम्स और सॉफ्टवेयर को लिखने के लिए प्रयोग किया जाता था लेकिन अब ये हर ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रोग्राम्स को लिखने के लिए प्रयोग में आता है। C प्रोग्रामिंग भाषा पढ़ने में काफ़ी आसान है, इसका इस्तेमाल काफी तरह के प्रोग्राम्स को लिखने के लिए किया जाता है और काफी सही है जब इसका इस्तेमाल मेमोरी के लिए किया जाता है।  

ये भी पढ़े - C++ kya hai ?

Related Searches : C, what is C?, what is  C in hindi ?, C kya hai ?, C kaise kare ?, C definition, C definition in hindi, C kya hai, C kya hai?, What is  C in hindi ?, What is C in hindi, C definition, C kya hota hai?, C meaning.

Post a Comment

0 Comments