Server meaning in hindi - Server क्या है और यह कैसे काम करता है?

web server, internet server, file server, application server, proxy server, chat server, mail server, server down, what is server?, what is  server in hindi ?, server kya hai ?, server kaise kare ?, server definition, server definition in hindi, server kya hai, server kya hai?, What is  server in hindi ?, What is server in hindi, server definition, server kya hota hai?, server meaning.
  • Introduction To Server 
Server एक कंप्यूटर होता है जो अन्य सभी कंप्यूटर को data पहुँचता है। ये डाटा को LAN (Local Area Network) या WAN (Wide Area Network) के जरिए सिस्टम तक पहुँचता है। उदहारण : अगर कोई यूजर किसी वेबसाइट पर जाकर वहाँ पर sign up करता है तो जो भी details उसने sign up करते वक्त भरी होती है वो उस वेबसाइट के server पर पहुंच जाता है, और यहाँ पर server एक कंप्यूटर है। Server का सीधा-सीधा मतलब यह भी होता है की जिस कंप्यूटर पर डाटा भेजा जा रहा है वो कंप्यूटर एक server है।

  • History Of Server
Server को 1990 के दशक के समय टीम ब्रेनेर्स ली (Tim Breners Lee) ने बनाया था, उन्होंने इसका अविष्कार इसलिए किया था क्युकी अगर कोई किसी का डाटा इंटरनेट के जरिए भरवाकर स्टोर करना चाहता है, तो वो इस डाटा को कहा पर रखेगा। टीम ब्रेनेर्स ली ने कई सारी प्रसिद्ध चीजों का अविष्कार किया था :- WWW, Web browser, Search Engine, Website, Web Page और Internet इत्यादि।    
  • More Information about Server
Server कई तरह के होते है जैसे : Web Servers, Internet Servers, File Servers, Application Servers, Mail Servers, Proxy Servers और FTP Servers इत्यादि।

  1. Web Servers : इस सर्वर में इंटरनेट से जुड़ा हुआ सभी डाटा और दस्तावेज होता है और ये सभी वेब ब्राउज़र से जुड़े हुए होते है ताकि जब भी यूजर कुछ सर्च करे तो उसे उससे जुड़े रिजल्ट प्राप्त हो सके।
  2. File Server : इस सर्वर के जरिए फाइल को ट्रांसफर किया जाता है, यूजर की मांग पर ये सर्वर उसकी मांगी हुई फाइल को उसके पास भेज देता है। 
  3. FTP (File Transfer Protocol) Server : ये एक इंटरनेट की सर्विस है जिसकी मदद से यूजर किसी भी फाइल को एक से दूसरे स्थान पर ले जा पाता है, ये फाइल ट्रांसफर करने के लिए काफी सुरक्षित तरीका है। 
  • How a Server Works
Server कैसे काम करता है उदहारण सहित : अगर कोई यूज़र गूगल पर जाकर सर्च करे टेकशब्दकोष, अब गूगल के पास अपने बहुत सारे सर्वर मौजूद है जिनमे करोड़ो डाटा मौजूद है, तो गूगल यूज़र की request पर अपने सर्वर में चेक करेगा की जो यूज़र ने सर्च किया है उसके मिलता जुलता कोई डाटा मौजूद है या नहीं अगर उसके सर्वर में डाटा मौजूद होगा तो वो यूज़र search results पर दिखा देगा और अगर कोई डाटा मौजूद नहीं होगा तो वो no result found यूजर को दिखा देगा।  

Related to Servers : web server, internet server, file server, application server, proxy server, chat server, mail server, server down, what is server?, what is  server in hindi ?, server kya hai ?, server kaise kare ?, server definition, server definition in hindi, server kya hai, server kya hai?, What is  server in hindi ?, What is server in hindi, server definition, server kya hota hai?, server meaning.

Post a Comment

0 Comments