Captcha meaning in hindi - Captcha क्या है और क्यूँ इस्तमाल किया जाता है?

क्या आप जानते है की Captcha क्या है ? क्या आपको मालूम है की Captcha को किसने बनाया था ? क्या आपको ये मालूम है की html को कौनसे साल में बनाया गया था ? Captcha का इस्तेमाल किस तरह हो रहा है ?  

what is captcha?, what is  captcha in hindi ?, captcha kya hai ?, captcha kaise kare ?, captcha definition, captcha definition in hindi, captcha kya hai, captcha kya hai?, What is  captcha in hindi ?, What is captcha in hindi, captcha definition, captcha kya hota hai?, captcha meaning.


Also Read : Wi-fi meaning in hindi

Introduction to CAPTCHA - CAPTCHA क्या है ?

Also Read : Wireless meaning in hindi

Captcha एक online कंप्यूटर program है जिसकी मदद किसी भी यूजर को verify किया जाता है की वह human है या नहीं, Captcha में किसी भी यूजर को कुछ डाटा भरना होता है जिसकी मदद से पता किया जाता है की वह human है की नहीं।  

Also Read : Password meaning in hindi

Information about CAPTCHA - CAPTCHA के बारे में अधिक जानकारी 

Also Read : Coding meaning in hindi

Captcha को साल 2003 में लुइस वोन अहं (Luis von Ahn), मानुएल ब्लूम (Manuel Blum), निकोलस ज हॉपर (Nicholas J. Hopper) और जॉन लैंगफोर्ड (John Langford) ने बनाया था। Captcha को कई सालो से इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइट पर इस्तेमाल किया जाता है। Captcha का इस्तेमाल इसलिए होना जरुरी है क्युकी कुछ "bots" अगर वेबसाइट पर आजाए और काम करे तोह वह वेबसाइट पर भारी लोड डाल सकता है जिसके कारण वेबसाइट क्रैश भी हो सकती है। 

Captcha एक तरह का verify सिस्टम है जिसकी मदद से वेबसाइट यूज़र को verify किया जाता है की वह human है या नहीं, Captcha अमूमन forum, bhulekh और banking इत्यादि की वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है। Captcha को verify करने के लिए कई तरीके होते है जिसमे आपसे विभिन्न तरह का डाटा भरवाया जाता है उदहारण :- Captcha को भरने के लिए checkbox भरवाया जाता है, text भरवाया जाता है, audio सुन कर text भरवाया जाता है और photos को चुन के captcha भरवाया जाता है इत्यादि।
Captcha एक सफल तरीका है human को verify करने का क्युकी bots कभी झूट नहीं बोलते है इसीलिए ये इतना सफल है उदहारण : - निचे एक checkbox भरने वाला captcha है, जिसमे लिखा है "I'm not a robot" और एक checkbox है, अगर एक robot इसे देखेगा तोह वो यह कभी नहीं भरेगा क्युकी वह हमेशा सच बोलता है, और जो human होगा वो इसे भर देगा।    


Also Read : Virus meaning in hindi

Terms related to captcha

Captcha , websitewebpagezoomwhatsappwwwcoding.

KEYWORDS of captcha :- what is captcha?, what is  captcha in hindi ?, captcha kya hai ?, captcha kaise kare ?, captcha definition, captcha definition in hindi, captcha kya hai, captcha kya hai?, What is  captcha in hindi ?, What is captcha in hindi, captcha definition, captcha kya hota hai?, captcha meaning.

Post a Comment

0 Comments