Cryptography - meaning in hindi

cryptography definition

cryptography, code, decode, encryption, protecting data, cipher, table, hash, supercomputer.

Cryptography एक तरह का विज्ञान है जिसमे हम information को protect करते है। हम उस info या डाटा को एक secure format में transform करते है। इस process को encryption कहते, ये बहुत समय से प्रयोग होता आ रहा है। सुरुवाती समय में हाथ से लखे गए पत्र को कुछ codeword के द्वारा उसे encrypt किया जाता था। ताकि हम जिसे ये पत्र भेज रहे है केवल वह ही इसे पढ़ पाए। आज कल, cryptography का प्रयोग digital data को protect करने में खूब हो रहा है। ये कंप्यूटर science की एक अलग दिशा है जो सिर्फ और सिर्फ डाटा को ऐसे format में transform करती है की unauthorized users इसे नहीं पढ़ पाए। 

Read more :- What is hashing in hindi ?

cryptography का एक basic उदहारण है एक encrypted message जिसमे letters को characters से बदल दिया जाता है। इस message को decode करने के लिए हमें एक table की जरुरत पड़ती है जिसमे हर letter के corresponding में उसका character define होता है। 
उदहारण के लिए "techshabdkosh" की जगह "@#$%^&".


cryptography, code, decode, encryption, protecting data, cipher, table, hash, supercomputer.

image में दिखाई गयी table को हम cipher कहते है। ciphers simple translation कोड हो सकते है, जैसे की उपर उदहारण में दिया गया है, या फिर ये complex algorithms है। ये सरे कोड तोह बहुत आसान है क्युकी कंप्यूटर ऐसे code को कुछ seconds में break कर सकता है। इसी वजह से encryption methods को बहुत-बहुत मुश्किल बनाया जाता है और इसे decode करना बहुत बार supercomputers के लिए भी बहुत मुश्किल हो जाता है। 

Related Word:- cryptography, code, decode, encryption, protecting data, cipher, table, hash, supercomputer.


Tags: what is cryptography, what is cryptography?,cryptography kya hai ?,cryptography kaise kaam karta hai?,cryptography kya hai?, cryptography kaise kare?,cryptography क्या है ?, what is cryptography?,cryptography क्या है ?, how cryptography works?, how to encrypt a plain text ?, what is encryption?, how encryption works?, what is cipher?, what is code and decode?, encryption meaning in hindi, cryptography meaning in hindi, cryptography in hindi meaning,encryption in hindi meaning.


ALSO READ :- 

Post a Comment

0 Comments